34वें मैच के 34वें ओवर में हुई शानदार जीत- टीम इंडिया

0
641
34ven maich ke 34ven ovar mein huee shaanadaar jeet- teem indiya

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हुए 34वें वर्ल्ड कप 2019 क्रिकेट मुकाबले में वेस्ट इंडीज को करारी हार का सामना करना पड़ा| वेस्ट इंडीज की टीम 34 ओवर केवल 143 रन ही बना पाई और 125 रनों के हार गयी| ​इंग्लैंड के मैनचेस्टर मैदान में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत दर्ज की है जिस से इंडिया टीम अब रैंकिंग के टेबल में दूसरे स्थान पर आ गयी है|

भारत की लगातार 5वी जीत

भारत ने टॉस जीता कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया | विराट कोहली के शानदार 72 और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन की वजह से भारत ने 268 रन बनाकर वेस्ट इंडीज के लिए 269 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम 34 ओवर केवल 143 रन पर ढेर हो गयी और भारत को 125 रन के अंतराल से एक शानदार जीत मिली| मोहमद शमी ने सब से ज्यादा 4 विकेट झटके| भारत लगातार 5 मैच जीत चूका है जबकि बारिश के कारण एक मैच रद्द भी हुआ है भारत एक मैच और जीत कर सेमीफइनल में अपनी जगह बरक़रार रखने का पूरा प्रयास करेगा| वहीँ वेस्ट इंडीज की टीम इस मैच की हार के बाद टूर्नमेंट से बाहर हो चुकी है। देखना ये है कि अब अन्य टीमों का समीकरण बिगाड़ने के लिए वेस्ट इंडीज टीम क्या गुल खिलाएगी| भारतीय टीम में अभी तक कोई बदलाव नहीं है भुवनेश्वर की जगह मोहम्मद शमी टीम में खेलते रहेंगे, जबकि वेस्ट इंडीज ने एश्ले नर्स और एविन लुईस की जगह सुनील अंब्रिस और फाबियान एलेन को खेलने का अवसर दिया है ।

जीत का श्रेय धोनी के नाम

कप्तान विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज पर शानदार 125 रनों की जीत का श्रेय एमएस धोनी को दिया है। विराट ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा की किसी भी स्थिति में जीत असंभव नहीं होती। धोनी ने भारत को पहले भी बहुत बार जीत दिलवाई है धोनी का भारत की टीम में होना हमारी खुशकिस्मती है| धोनी एक ऐसे खिलाडी है जो की जम कर खेलते है| धोनी क्रिकेट के लीजेंड हैं।’

Dhoni

कमी को किया स्वीकार

जेसन होल्डर (वेस्ट इंडीज कप्तान) ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा की हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया पर बल्लेबाजी में हमने कई मौके गवाएं और हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिस में हमे सुधार करने की आवश्यकता है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here