फिल्म अभिनेता सनी देओल के सांसद बनने के उपरांत पहली बार वे 3 दिनों के लंबे दौरे पर संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर में आए। उन्होंने 3 दिन में कई जनसभाएं की और कई हलकों के कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। सनी देओल जनसभाओं में अपने फिल्मी डायलॉग एवं धमकाने वाले बिगड़े बोलो को लेकर विवादों के घेरे में आ गए। पठानकोट के सुजानपुर क्षेत्र में सनी देओल ने प्रशासनिक अधिकारियों को फिल्मी हीरो के अंदाज में धमकियां दे डाली। सनी देओल के धमकियों भरे भाषण की वीडियो भी वायरल हो गई।
काग्रेस ने जमकर की राजनीति
बीते सोमवार को दीनानगर में सनी देओल एक बार फिर भाषण में मारपीट की बात छेड़ बैठे। इसको लेकर काग्रेस के नेताओं ने सनी देओल पर राजनीति समझ को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है एवं उन पर जमकर निशाना भी साधना शुरू कर दिया है। जिन डायलॉग से चुनाव प्रचार में सनी देओल ने सुर्खियां बटोरी थी डायलॉग के कारण अब वे विवादों के घेरे में खड़े हो गए हैं।
अपने स्टारडम को नहीं छोड़ पा रहे है सांसद
अपने तीन दिनों के दौरे में अभिनेता सनी देओल अपने स्टारडम को बरकरार रखे हुए है।उन्होंने पहले दिन सुजानपुर के क्षेत्र में अधिकारियों को धमकी भरे डायलॉग बोले तो वहीं दूसरे दिन बटाला में महाविद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम में छात्रों के साथ “मैं निकला गड्डी लेके” गीत पर नृत्य करने लगे।वहीं अगले यानी तीसरे दिन दीनानगर में अपने ढाई किलो के हाथ से मारपीट की बात कह दी।