सऊदी अरब के शहजादे महोम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी को दिए बेशकीमती तोहफे

0
523
shahajaade mohammad bin salamaan

दो दिवसीय यात्रा के लिए 5 ट्रकों में पहुंचा उनका सामान खबर मिली है कि सऊदी अरब के शहजादे महोम्मद बिन सलमान 2 दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचने वाले हैं। उनके स्वागत को तैयारियां पाकिस्तान में बड़े जोर-शोर से चल रही हैं। यह भी सुनने में आया है कि उनके आने से पहले ही उनका ऐशोआराम का सामान पांच ट्रकों में पाकिस्तान पहुंच चुका है। इस सामान में उनकी एक्सरसाइज मशीन, आरामदायक फर्नीचर और ऐशो आराम का ढेरों सामान शामिल है ।सऊदी अरब के शहजादे अपनी दरियादिली के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल बात यह है कि पिछले साल सितंबर में जब पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी खाड़ी देश की यात्रा पर गए थे तो उनसे मुलाकात के समय सऊदी अरब के शहजादे ने रोलेक्स की बेशकीमती घड़ी और लगभग 63 लाख रुपए के बहुमुल्य तोहफे उनको उपहार स्वरूप
दिए थे। सूत्रों के मुताबिक कुरैशी ने ये सारे तोहफे तोषखाना में जमा कर दिए हैं।
इन तोहफों में रोलेक्स की घड़ी, रत्नों से जड़ा कीमती पेन, सोने के कफलिंग, सोने की चेन और अंगूठी शामिल हैं। गौरतलब है को शहजादे को इस पाकिस्तान यात्रा के पीछे अरबों के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किया जाना है। पाकिस्तान की आर्थिक तंगी वैसे भी जग जाहिर हो ही चुकी है , हो सकता है कि शहजादे को यह यात्रा उनके आर्थिक संकट को कम कर दे।यह भी खबर मिली है कि शहजादा महोम्मद बिन सलमान पाकिस्तान के बाद भारत की ओर भी अपना रुख मोड़ सकते हैं। पाकिस्तान ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अभी तक उनके आने की तारिख को घोषित नहीं किया है। अब देखना है कि यह यात्रा पाकिस्तान के लिए कितनी फायदेमंद साबित होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here