एसआरके के नाम से प्रसिद्ध सुपर स्टार शाहरुख खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन्होंने अपने दम पर यह स्टारडम प्राप्त किया। DDLJ, महोब्बतें, मैं हूं ना, कुछ-कुछ होता है,कभी खुशी कभी गम जैसी बेहतरीन फिल्में । इनके जीवन से जुड़ी आज 20 खास बातें इनको खास बनाती हैं।
- शाहरुख को अपने काम को अपने काम की पहली कमाई 50 रुपए पंकज उधास के म्यूजिक कॉन्सर्ट में काम करने पर मिली।
- शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से फौजी, दिल दरिया तथा सर्कस नाटक में काम करके की।
- दीवाना इनकी पहली फ़िल्म थी।
- 2014 में की रिसर्च के अनुसार शाहरुख उस साल के सबसे अमीर आदमी हैं।
- शाहरुख खान एक ऐसे स्टार हैं जिनके फैन भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं।
- शाहरुख खान को भारत सरकार की ओर से पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
- शाहरुख खान के घर में हिन्दू और मुस्लिम दोनो धर्मों की पूजा की जाती है।
- शाहरुख ट्विटर पर वीडियो फीचर इस्तेमाल करने वाले पहले व्यक्ति है।
- शाहरुख खान 555 को अपना लकी नम्बर मानते हैं, जिसे वे हर जगह इस्तेमाल करते हैं।
- शाहरुख खान ने अपने बंगले का नाम मन्नत रखा है , जिससे वह इतना प्यार करते हैं कि इसे किसी हाल में नहीं बेचेंगे।
- शाहरुख खान को घोड़े की सवारी से डर लगता है।
- शाहरुख खान की तमन्ना सेना में भर्ती होने की थी लेकिन उनकी माँ इस चीज़ के लिए सहमत थी।
- शाहरुख खान की ज्यादतर फिल्मों में उनके किरदार का नाम राहुल या राज होता है क्योंकि उन्हें ये दोनों ही नाम बेहद पसंद हैं।
- शाहरुख के नाम पहले अब्दुल रहमान था जिसे उन्होंने बदलकर शाहरुख खान रख दिया।
- शाहरुख के तीनों बच्चों के नाम है -आर्यन, सुहाना और अबराम और उनकी पत्नी का नाम है गौरी चिबर।
- शाहरुख जब ज्यादा दुखी होते हैं तो वे अपनी बेटी सुहाना के साथ वक़्त बिताना पसन्द करते हैं
- 16 फिल्में ऐसी हैं जिसमें शाहरुख जिस किरदार को निभाते हैं वो अंत में मर जाता है।
- कुछ फिल्मों में उन्होंने नकारात्मक भूमिका भी निभाए हैं।
- शाहरुख के फेवरिट स्टार दिलीप कुमार और सायरा बानो हैं
- अमृता सिंह और शाहरुख खान स्कूल में साथ-साथ पढ़े हैं।
- उन्हें स्कूल जीवन मे तलवार सम्मान से सम्मानित भी किया गया।
ये विशेष बातें शाहरुख के जीवन को दूसरों से अलग बनाती हैं।