Salman Khan Wishes David Dhawan a Happy Birthday

0
832
Salman Khan Wishes David Dhawan a Happy Birthday

सलमान खान ने दी डेविड धवन को जन्मदिन की शुभकामनाएं

आज मशहूर फिल्म निर्माता David Dhawan का 64 वां जन्मदिन है जिसके लिए उनको social media पर बहुत बधाइयां मिल रही हैं। डेविड धवन सलमान खान के सब से प्रिय फ़िल्म निर्माता है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, डेविड धवन जी के निर्देशन ने मुझे बहुत ही मनोरंजक और हिट फिल्में दी हैं। “हैप्पी बर्थडे डेविड धवन जी” फिल्मकार डेविड धवन ने सलमान खान के साथ बहुत हिट फिल्मे की है कुछ फिल्मे जैसे ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘ये है जलवा’ , ‘पार्टनर’ जैसी सुपर हिट फिल्मे है।

फिल्म निर्माता David Dhawan इन दिनों सन 1995 में गोविंद और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘कूली नंबर 1’ के रीमेक को निर्देशित कर रहे हैं इस फिल्म के रीमेक में डेविड धवन के बेटे और वरुण धवन नज़र आएंगे. फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सारा अली खान नज़र आएंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है

जयपुर से शुरू हुई दबंग 3 की शूटिंग

इन दिनों सलमान खान ‘दबंग’ फिल्म के तीसरे पार्ट ‘दबंग 3’ की शूटिंग जयपुर में कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 15 अगस्त से शुरू गयीं है। ‘दबंग 3’ के निर्देशक प्रभुदेवा हैं और सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान इसके निर्माता हैं। फ़िल्मी अभिनेता-फिल्मकार महेश मांजरेकर की बेटी साई भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वो इस फिल्म के अहम भूमिका में नज़र आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here