Russia VS Ukraine War: युद्ध का 41वा दिन,यूक्रेन का हुआ बुरा हाल

0
331
Russia and Ukraine war

 

  • Russia Vs Ukraine war: आज रूस और यूक्रेन(Russia and Ukraine) के जंग का 41वा देन है। बुचा शहर में रूस के द्वारा बिछाई हुई लाशों से पूरा संसार हुआ शोक
  • जेलेंस्की,पश्चिम नेताओं से बहुत ज्यादा निराश हैं क्योंकि सेना मदद नहीं मिली।
  • जेलेंस्की, का यह कहना कि अगर सेना मदद मिल जाती तो हजारों की जान बचाई जा सकती थी।
  • यूक्रेन के सूमी शहर में बहुत लोगों के शव मिले जोकि बहुत दर्दनाक थे।
  • यूक्रेन में रूसी हमले के कारण कुल 165 बच्चों की मौत हो गई है और कम से कम 266 बच्चे घायल हो चुके हैं।

अमेरिका ने की सहायता:

  • यूक्रेन को जंग में मदद के लिए अमेरिका, यूक्रेन को 10  स्विचब्लेड ड्रोन देगा।
  • यह ड्रोन काफी दूर तक टैंक को टारगेट कर सकता है ,स्विचब्लेड ड्रोन रोबोटिक और स्मार्ट ड्रोन है।
  • यूक्रेन को ऑटोमेटिक हमला करना हो तो इसके जरिए कर सकता है।

355 कुत्तों की मौत हुई शहर में:

  • इस महायुद्ध के चलते इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी अपनी जान गवा दे रहे हैं।
  • इन कुत्तों की मौत,खाना और पानी नहीं मिलने के कारण एनिमल शेल्टर होम(बोरोड्यांका शहर) में हुई है।

युद्ध के कारण रूस को हुई दवाइयों की कमी:

  • इस जंग के कारण पश्चिमी देशों ने रूस को दवाई सप्लाई करना बंद कर दिया।
  • जिससे कि रूस को दवाइयों के मामले मैं काफी दिक्कतें आ रही है।

Russia Vs Ukraine war के कारण हुआ इंटरनेट बंद:

  • इस साल 2022 में रूस में 735 घंटे तक इंटरनेट बंद रहा।
  • 2022 मैं दुनिया के 9 देशों में इंटरनेट 8000 घंटे तक बंद रहा है, जिससे कि 19,500 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here