Russia vs Ukraine: रूस और यूक्रेन की जंग समय की तरह रुकने का नाम नहीं ले रही है। रूस ने पिछले 24 घंटे में कार की पर 66 बार हमला किया, कुल 11 लोगों की मौत और 14 लोग घायल। अमेरिकी एक्सपोर्ट द्वारा यह बात पता चली है कि रूस का काफिला इस इज़ुम शहर की तरफ आगे बढ़ रहा है।
Russia vs Ukraine,लगे बड़े झटके:
रूस ने 8 अप्रैल को यूक्रेन के कर्माटोर्स्क में स्थित रेलवे स्टेशन पर हमला किया था,जिसकी वजह से 57 लोगों की मौत हो गई।
UN के द्वारा यह बात सामने आई कि इस पूरे युद्ध के दौरान यूक्रेन के 17,93 नागरिकों की मौत हुई है।
यूक्रेन भी पूरे हिम्मत के साथ जंग लड़ रहा है,जब रूस ने इतना हमला किया तो यूक्रेन ने भी लुहान्स्क मैं रूस का हथियार डिपो नष्ट कर दिया।
बश्तंक मैं यूक्रेन ने क्रूज मिसाइल से भरे रूसी ट्रक पर ताबड़तोड़ हमला किया।
डूब गई यूक्रेन की अर्थव्यवस्था:
वर्ल्ड बैंक के अनुसार यूक्रेन की अर्थव्यवस्था लगभग 45 % से ज्यादा नष्ट हो गई।
UN के रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 45 Lakh लोग यूक्रेन देश को छोड़ कर चले गए हैं, बाकी लोग मेनिया, हंगरी और अन्य देशों में चले गए।
रूस की तैयारी डोनबास:
रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि डोनबास में डिफेंस लाइन को तोड़ने के लिए खतरनाक हमले की तैयारी करने लगा है।