भारतीय टीम के कप्तान विराट ने अफगानिस्तान के रहने वाले स्पिनर राशिद खान की प्रशंसा की और बोले कि वह एक बहुत बेहतर गेंदबाज हैं जिन्हें खेलना कोई आसान काम नही है| विराट ने राशिद खान की तारीफ करने के साथ-साथ ये भी कहा कि वह इस मिस्ट्री स्पिनर के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। लंदन में हुए कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम के कप्तानों की मुलाकात होने के मौके पर विराट कोहली ने राशिद के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब देते हुए कहा कि उनके खेलने में पवार बहुत हैं इनकी गेंदों में तेज गेंदबाजों जैसी कला है, इनकी गेंद इतनी तेज होती हैं कि जब तक बल्लेबाज सोचता है उस वक्त तक गेंद बल्ले पर आ जाती है, इनकी गेंदों में वेरियशन बहुत जोरदार हैं जिनको पकड़ पाना बहुत कठिन होता हैं, राशिद खान की यहीं कला उन्हें मजबूत बनाती है।
विराट ने कहा कि मैं भी तेज गेंदबाज की तरह खेलता हूँ मैं इस वर्ल्ड कप में उनके साथ खेलने के लिए तैयार हूँ। मैं विश्रृ कप में कप्तान बनकर बहुत ज्यादा सम्मानित महसूस कर रहा हूँ मेरे लिए विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करना सम्मान की बात हैं सभी टीम के कप्तान प्रथम मैच खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं
भारत ने विश्रृ कप में पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलना हैं इससे पहले भारत ने दो मैच खेलने है इस विश्रृ कप में 16 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना हैं कोहली ने ये भी कहा कि मुझे लगता हैं कि भारत पाकिस्तान के मुकाबले का सभी लोगों को इंतजार रहता हैं| विराट से जब हाई वोल्टेज के मुकाबले के बारे पूछा गया था तो उन्हें कहा इससे यह एक आम मैच के सम्मान हैं
जब हम मैदान में कदम रखते हैं तो हमें बहुत खुशी महसूस होती हैं| स्टेडियम में माहौल अलग तरह का होता हैं लेकिन मैदान स्थल में जाते ही हमारे प्रति यह सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट का मैच हैं जिसको हमने अपने लिए-अपने देश के लिए हर हालत में जीतना हैं|