पीएनबी बैंक के 13,700 करोड़ रुपये का अपराधी नीरव मोदी भारत से फरार होकर लंदन में बेख़ौफ़ घूमता दिखाई दिया है। जैसे ही बैंक ने हीरा व्यापारी नीरव मोदी को बैंक करप्ट घोषित किया तब ही से वह गायब है। कितने ही दिन भारत सरकार की आंखों की नींद उड़ाकर नीरव मोदी मीडिया की खबरों की सुर्खी बना रहा भारत में उसकी संपत्ति को सीज कर दिया गया है। यहां तक 100 करोड़ रुपए की कीमत वाले उसके आलीशान महल को भी डायनामाइट से ध्वस्त कर दिया गया है। इस बंगले में नीरव मोदी ने कई अवैध निर्माण किए हुए थे । देखते ही देखते नीरव के सपनों का महल मिट्टी में मिल गया। पिछले साल जब नीरव मोदी के ब्रिटेन में होने की पुष्टि हुई तब से ही भारत सरकार उसके प्रत्यार्पण का प्रयास कर रही है।
अभी हाल ही में नीरव मोदी से टेलीग्राफ यूके के पत्रकार ने कई सवाल पूछे जिनका जवाब उसने नो कमेंट्स में दिया। बढ़े हुए बाल और दाढ़ी में उसका रूप बदला हुआ लग रहा है। संवाददाता ने नीरव मोदी से कई सवाल किए जैसे- क्या आपने राजनैतिक संरक्षण मांगा है? क्या आप बहुत पैसे वाले हैं? आप कहाँ रहते हैं? आप कब तक इंग्लैंड में रहेंगे तथा क्या आप अभी भी हीरों का व्यापार कर रहे हैं?लेकिन नीरव मोदी हर सवाल से बचता रहा और बस नो कमेंट्स ही बोलता रहा। अब देखना यह है कि खुले रूप में नज़र आने पर भी क्या अब भारत सरकार उसे वापिस ला पाएगी। यह भी दावा किया जा रहा है कि जिस समय भारत सरकार उसे ढूंढने के प्रयास कर रही थी उस समय वह लंदन में मेफियर एरिया में ओल्ड बांड स्ट्रीट के ऊपर अपने फ्लैट में रह रहा था।