अच्छे संस्कार मिलेंगे तो बच्चे बनेंगे देश के सभ्य नागरिक : मधु आजाद

0
726
Our-Lady-Fatima-School

गुरुग्राम। न्यू कालोनी स्थित अवर लेडी ऑफ फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव आभार आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नगर निगम की मेयर मधु आजाद व विशिष्ठ अतिथि के रुप में नगर निगम फरीदाबाद के अतिरिक्त आयुक्त विक्रम शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कारों का समावेश किया जाना चाहिए और इस कार्य को अभिभावकों से अधिक शिक्षक अच्छे तरीके से कर सकते हैं। यदि बच्चों को अच्छे संस्कार मिलेंगे तो जहां वे देश के सभ्य नागरिक बन सकेंगे, वहीं देश व समाज भी उन्नति कर सकेगा। स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर कैलोफी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिनकी सभी ने सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here