मिलेगी 20 मार्च को फांसी
निर्भया केस मैं नया डेथ वारंट जारी किया गया दोषियों को तिहाड़ जेल में 20 मार्च को फांसी पर लटकाया जाएगा इससे पहले भी तीन बार डेथ वारंट जारी किए गए थे किंतु तीनों बार ही फांसी को टालना पड़ा लेकिन अब दोषियों के पास कोई भी कानूनी सलूशन नहीं बचा और चारों दोषियों -मुकेश कुमार सिंह (32),पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को 20 मार्च सुबह 5:30 बजे फांसी देने के लिए डेथ वारंट जारी हुआ है ।वहीं दूसरी तरफ निर्भया की मां ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह डेथ वारंट फाइनल हो ऑल पवन जल्लाद ने भी दोषियों की लटकाने की डमी प्रैक्टिस भी कर ली है वह दोषियों को लटकाने के लिए पूरी तरह से तैयार है उम्मीद है कि अब निर्भया को और उसके परिवार वालों को भी न्याय मिलेगा और उसके दोषियों को भी उनके कर्मों की सजा जरूर मिलेगी।
आखिरी अटकल अपनाते हुए दोषी मुकेश
अब दोषी मुकेश ने अपने पुराने वकील मुकेश पर आरोप मढ़ते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है । मुकेश ने आरोप लगाया है की उसे क्यूरेटिव पिटिशन के बारे में नहीं बताया गया था उसे मौलिक अधिकारों से वंचित रखा गया है। मुकेश की रिव्यू पिटिशन खारिज होने के तीन साल तक उसे क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करने की समय सीमा थी जो की जुलाई 2021 तक थी उसने सरकार को प्रतिवादित करते हुए कहा है की अब सरकार को कानून की पालना करनी चाहिए। इससे पहले हर बार फांसी की सजा को टालने के लिए दया याचिका डालते रहे है 22 जनवरी को होने वाली फांसी अब 20 मार्च को निर्धारत हो गयी है। बचाव पक्ष के वकील AP सिंह ने हर तरह के क़ानूनी दांव पंच लगा कर देख लिए पर अब 20 मार्च सुबह 5:30 बजे फांसी दे दी जाएगी ।