न्यूयाॅर्क की सड़को पर दीपिका ने अपने अदांज में साइकिल चलाकर सभी को किया हैरान

0
547
Deepika

न्यूयाॅर्क-भारतीय बाॅलीवुड स्टार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अमेरिकी के शहर न्यूयाॅर्क में गाला इवेंट की सड़को पर साइकिल चलाती नजर आई, हालाकि जब लोगों ने दीपिका को अपने अदांज में साइकिल चलाते हुए देखा तो सभी हैरान हो गए। क्योंकि दीपिका का साइकिल चलाना सभी को बेहद पसन्द आया, और दीपिका ने अपने क्यूट से चेहरे की तरफ सभी को अपनी और खिंच लिया उनका साइकिल चलाते हुए झुमना और मुस्कराना बहुत सुन्दर लग रहा था दीपिका पादुकोण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं जो कोई भी इस वीडियो को देखता हैं वो ही इसको लाइक करता हैं |
और इस पर मोहित हो जाता हैं क्योंकि दीपिका साइकिल चलाते हुए बहुत जबरदस्त लग रही हैं। इससे पहले की बात की जाए तो मेट गाला इवेंट के बाद उन्होंने आॅफ्टर इवेंट आयोजन में येलो कलर का गाउन पहन रखा था उस लुक में दीपिका बेहद सुन्दर दिखाई दे रही थी आॅफ्टर इवेंट आयोजन की फोटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण ने ’छापाक’ फिल्म में अपना किरदार निभाया हैं। और वो अगले वर्ष में पर्दे पर ’छापाक’ फिल्म में नजर आंएगी। क्योंकि इस फिल्म की बहुत चर्चा चल रही हैं और बताया जाता हैं की इस फिल्म में एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की कथा दिखाई जाएगी। एसिड अटैक पीड़ित के रूप में कुछ दिन पहले फिल्म का लुक जारी किया लेकिन उसमें दीपिका पादुकोण बिल्कुल भी पहचानने में नही आ रही थी और सन् 2020 में ’छापाक’ फिल्म रिलीज होगी उसमें विक्रात मेसी भी दिखाईं देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here