माधुरी के माता-पिता नही चाहते थे कि माधुरी फिल्मों में काम करे, फिर क्यो दी इजाज़त

0
1125
Madhuri

बाॅलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन हैं, जिसे माधुरी बहुत जोर शोर से मना रही हैं| अगर माधुरी के बारे में बात करे तो बाॅलीवुड पर्दे में जानी मानी हस्ती हैं, और जिसके आगे हर चेहरा फिका पडता हैं | क्योंकि माधुरी की अदाओ के बहुत से लोग दिवाने है, पर यह बात शायद आपको नही पता होगा कि रूप की रानी माधुरी के माता-पिता नही चाहते थे की माधुरी फिल्मों में काम करे वह चाहते थे की माधुरी शादी करके अपना घर बसाये और जिसके लिए लड़के की तलाश भी कर रहे थे, पर माधुरी अपने रिस्ते से खुश नही थी वह अपने जीवन में कुछ करना चाहती थी और शादी के लिए तैयार नही थी। कुछ समय के बाद लड़का ढुढ लिए गया और लड़के का नाम था ’सुरेश वाडकर’ जो उस समय के उभरते हुवे कलाकार थे| औैर जब माधुरी का रिस्ता भेजा गया तो उन्होने साफ मना कर दिया और कहा कि लड़की ज्यादा दुबली पतली हैं जिसके बाद माधुरी के माता-पिता बहुत दुखी हुए पर माधुरी अन्दर ही अन्दर खुश थी। रिस्ते के टूटने के बाद घर के लोगो ने माधुरी को फिल्मो में काम करने की प्रमिशन दे दी और 1984 में माधुरी की पहली फिल्म ’अबोद’ थी पर चार वर्ष के बाद माधुरी की फिल्म ’तेजाब’ आई जिसने माधुरी को स्टार बना दिया |

उसके बाद तो आप जानते ही हैं की माधुरी ने खुद को महास्टार बना लिया था और सभी के दिलो में राज करने लगी और जिसका जलवा आज भी कायम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here