आजकल सियासी माहौल हर तरफ गर्माया हुआ है। सभी पार्टियां ज्यादा से ज्यादा वोट बटोरने के चक्कर में जम कर एकदूसरे पर आरोप भी लगा रही हैं। फिर इन सब में दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल कैसे पीछे रह सकते हैं। कल बवाना में दौरे के दौरान उन्होंने यह बात कही। भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एमसीडी ने पिछले दो साल से क्षेत्र में एक गौशाला को फंड जारी नहीं किया। केजरीवाल ने विकासमंत्री गोपाल राय के साथ दिल्ली सरकार और नगरनिगम के अंतर्गत आने वाली श्री कृष्ण गौशाला का दौरा किया उसी दौरान उन्होंने मौजूद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए यह बात की कि आम आदमी पार्टी ने कभी गाय के नाम पर वोट नहीं मांगे।
उन्होनें यह भी स्पष्ट किया कि गौशाला के प्रतिनिधियों का कहना है कि भाजपा शासित एमसीडी ने लगभग दो सालों से गौशाला के लिए फंड की व्यवस्था नहीं कि जिस कारण गौशाला प्रबंधकों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार ने अपने हिस्से की निधि जारी कर दी है लेकिन गाय की रक्षा की बात करने वाली भाजपा ही अपने कर्तव्यों से मुहँ मोड़ रही है तभी तो एमसीडी ने अपना फंड जारी नहीं किया। केजरीवाल जी ने बिना किसी का नाम लिए यह टिप्पणी भी की “जो गाय पर वोट मांगते हैं, वे ही गाय को चारा देने से इनकार करते हैं, जो सही नहीं है। गाय पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।” उन्होंने अपनी आगामी कार्यों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि विकास मंत्री राय और आप सरकार ने हाल ही में पशु-पक्षियों पर एक नीति पेश की है जिसके अंतर्गत घुम्मन हेड़ा क्षेत्र में एक गौशाला का आधुनिकीकरण किया जाएगा। उन्होंने श्री कृष्ण गौशाला की बात करते हुए बताया कि यह गौशाला 36 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली है और इसमें 7740 मवेशियों के रखने की व्यवस्था है और वहां 7552 मवेशी रखे गए हैं।