वरूण धवन को बाॅलीवुड में आये हुऐ कुछ ज्यादा समय नही हुआ पर थोड़े से समय में ही धवन ने आकाश की बुलन्दियां को छू लिया हैं धवन ने अपने जीवन में जो भी कामयाबी प्राप्त कि हैं वो एक योजना बनाकर कि हैं।
चाहे वो ’बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ हो या अक्टूबर हो और 2019 की ’कलंक’ हो यह फिल्म अपने शुरूआती समय में 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैं। जिस पर धवन का कहना हैं की वह जब भी किसी नई योजना पर काम करता हैं तो उसे चुनौती के तौर पर लेता हैं और अपने काम को और अपने किरदार को बेहतर बनाने के लिए बहुत मेहनत करता हैं।
वरूण ने बताया कि वह कभी अपनी हार से नही घबराता हैं पर हर फिल्म उसके लिए एक चुनौती होती हैं मैं हर योजना पर मन लगाकर काम करता हूँ और बिगड़े काम को सुधारने और अच्छा करने के लिए लगातार मेहनत करता हूँ मैंने लगातार एक के बाद एक कामयाबी प्राप्त करने के बाद वरूण का कहना हैं कि किसी के लिए कला के साथ प्रयोग किया जाता हैं तो वह बहुत बड़ा खतरा होता हैं और ’कलंक’ में यह अनुभूति मेेरे लिए भिन्न थी और मैं समझता हूँ कि अपनी अनुभूति को लोगों तक पहुंचाना बहुत महत्वपूर्ण और लोगों मैं ज्यादा असफलता के बारे मे नही सोचता हूँ क्योंकि मुझे यह पसन्द नही हैं वरूण का मानना हैं कि सफलता और असफलता दोनों ही एक पहलु के हिस्से हैं और फिल्म उद्योग इसकी निधा योग्य नही हैं क्योंकि बुरा होने के बाद अच्छा जरूर होता हैं।