IPL2022; Csk vs Lucknow: लखनऊ ने की पहली जीत हासिल

0
501

IPL 2022 GT vs LSG Highlights: Gujarat Titans defeat Lucknow Super Giants  by 5 wickets | Sports News,The Indian Express

IPL2022: चेन्नई और लखनऊ(csk vs lucknow) का मैच हाई स्कोरिंग फोर थ्रिलर मैच था वहां बैठे लोगों कोई एक मैच बहुत पसंद आया।

  • आईपीएल के 15 सीजन में खेल मैदान में ओस का बहुत बड़ा प्रभाव है जिसके कारण एक टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लेती है।
  • अभी तक छह मैच हो गए हैं और सिर्फ एक ही टीम है जो टॉस जीतकर गेंदबाजी लेकर हारी है बाकी पांच टीमों  जीत हासिल की है।
  • इसी वजह से आज के 7वे मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने टॉस जीतकर कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
  • CSK ने 20 ओवर मे 210 रनों  का स्कोर खड़ा किया था,जिसका जवाब लखनऊ ने 19.5 ओवर में जीत के साथ दे दिया था।

ब्रावो और प्रिटोरियस ने बचाई सीएसके की शान:

  • लखनऊ की टीम ने पहले 10 ओवर मैं कोई भी विकेट नहीं गवाई थी और 98 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था परंतु  ड्वेन प्रिटोरियस ने अपने डेब्यु मैच के पहले ओवर में KL Rahul को आउट किया।
  • ड्वेन प्रिटोरियस ने अपने दूसरे ओवर में डिकॉक का विकेट भी हासिल किया।
  • ड्वेन ब्रावो ने 18 ओवर में दीपक हुडा की विकेट लेकर साबित कर दिया ओस के बीच भी मैच को कैसे जीता जाता है।

आखरी ओवर का रोमांचक मैच:

  • लखनऊ को दो ओवर में 33 रन चाहिए थे और दूसरी तरफ चेन्नई को इन 33 रनों को बचाना था।
  • प्रिटोरियस और ब्रावो के ओवर खत्म हो गए थे जिसके कारण शिवम दुबे को 19वें ओवर की गेंदबाजी सौंप दी गई, और शिवम दुबे ने उस ओवर में 2-चौके 2-छक्के खाकर 25 रन दे दिए।
  • इसके बाद लखनऊ को सिर्फ 9 रन की दरकार रह गई थी। लास्ट ओवर मुकेश चौधरी का था और इसी तरह से आखरी ओवर मैं लखनऊ लखनऊ ने रन चेज कर लिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here