KKR Vs PB:जानिए कैसे रसल की तूफानी पारी ने जिताया KKR को मैच

0
535
IPL; KKr vs Punajb ; russell hits 8sixs
  1. IPL; KKr vs Punajb: जड़े मैच में पंजाब के खिलाफ  8 गगनचुंबी छक्के, कहर बनकर टूटे गेंदबाजों पर
  2. IPL में पंजाब और कोलकाता के बीच शुक्रवार को मैच खेला गया।
  3. 70 रन की पारी खेली और 8 छक्के लगाए मुकाबले में कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने।
  4. कोलकाता की टीम 15वें ओवर में ही मैच जीत गई उनकी शानदार पारी के दम पर।
  5. 31 गेंदों की पारी में रसेल ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
  6. रसेल ने 26 गेंदों में अपने IPL करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया।
  7. रसेल के इस टूर्नामेंट में 150 छक्के भी पूरे हो गए हैं I
  8. आंद्रे रसेल IPL में 150+ सिक्स लगाने वाले 12वें खिलाड़ी बने हैं।

रसेल ने मैच में 8 छक्के कहां और कैसे लगाए…

  • 9.2: ओवर में रसेल अपने आगे वाले पैर को लेग स्टंप से बाहर लेकर गए और डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर गेंद को भेज दिया।
  • 9.4: ओवर की चौथी गेंद पर रसेल ने लंबा गंगनचुंबी छक्का जड़ दिया ओडियन स्मिथ बने आंद्रे रसेल के अगले शिकार ।
  • 11.2,11.3 और 11.5: स्मिथ ने लेग स्टंप पर लेंथ बॉल डाली, उन्होंने डीप मिडविकेट पर एक और शानदार छक्का लगा दिया। रसेल ने अगली गेंद पर फिर एक और छक्का लगाया।
  • इस बार आंद्रे ने गेंद को फाइन लेग बांउड्री के बाहर छक्के के लिए भेजा। शुक्रवार की रात रसेल, स्मिथ के पिछे ही पड़ गए थे। ओवर की पांचवी गेंद स्मिथ ने रसेल के स्लॉट में डाल दी और उन्होंने गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का लगा दिया।
  • 13.6: अर्शदीप सिंह, पंजाब के तेज गेंदबाज की गेंद पर रसेल ने एक और कमाल का शॉट खेला।
  • पंजाब के गेंदबाज ने छठे स्टंप पर फुलर गेंद डाली और उस गेंद को रसेल ने डीप कवर की दिशा में सीधा सीमा रेखा के बाहर भेज दिया।
  • 14.2 और 14.3:लियाम लिविंगस्टन की लगातार दो गेंदों को रसेल ने बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा।
  • पहला छक्का लॉन्ग ऑफ और दूसरा डीप मिडविकेट बांउड्री के पार, दूसरे छक्के के साथ ही कोलकाता ने मैच भी जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here