होण्डा मोटर्स के अस्थायी श्रमिकों का 20वें दिन भी धरना जारी

0
562
Honda-Worker

गुरुग्राम। मंदी की मार हर कंपनी को खायी जा रही है जिसका असर कंपनी में काम करने वाली वर्कर पर भी पड़ रहा है| होण्डा मोटर्स प्रबंधन द्वारा नौकरी से निकाले गए अस्थायी श्रमिकों का धरना 20वें दिन भी जारी है। श्रमिक अपनी नौकरी बहाली को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। प्रतिदिन श्रमिकों की हौंसला अफजाई करने के लिए श्रमिक यूनियनों के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं। कंपनी प्रबंधन ने होण्डा मोटर्स श्रमिक यूनियन के A 6 श्रमिक नेताओं को नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया है। श्रमिक यूनियन भावी रणनीति को लेकर सक्रिय है। होण्डा प्रबंधन ने कंपनी गेट पर नोटिस चिपका दिया था, जिसमें कहा गया था कि आज सोमवार से कंपनी में उत्पादन शुरु हो जाएगा। प्रबंधन ने साथ ही यह शर्त भी रखी है कि ड्यूटी पर आने वाले श्रमिकों को कंपनी द्वारा तैयार की गई अंडरटेकिंग पर हस्ताक्षर करने होंगे, तभी वे ड्यूटी पर जा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here