Hisar(Haryana): चार युवकों की हुई मौत,जहरीली गैस से

0
262

 Four youths died in Hisar:

  • मंगलवार को यानी आज हरियाणा में हिसार के उकलाना क्षेत्र के गांव में जहरीली गैस से हुई चार युवकों की मौत,जिनमें से तीन तो इसी गांव के थे।
  • एक का नाम सुरेंद्र उम्र 28, महेंद्र उम्र 25, राकेश उम्र 26, राहुल उमर 27।
  • जहरीले टैंक से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम बुलाई गई।

कैसे हुई मौत:

  • सुरेंद्र, 50 फीट गहरे टैंक में मोटर की चेकिंग करने के लिए उतरा था,परंतु  बाहर नहीं आया।
  • उसको बचाने के लिए राहुल भी टैंक में उतर गया,परंतु राहुल भी बाहर नहीं आया।
  • जब वह दोनों बार नहीं आए,  महिंद्र और राहुल भी उनको बचाने के लिए टैंक में उतर गए परंतु वह भी बार नहीं आए ,क्योंकि टैंक के अंदर जहरीली गैस से उनकी मौत हो गई।
  • गांव के लोगों के एकदम से इकट्ठे हो गए, उनके शव को बाहर निकालने के लिए गांव द्वारा एक रेस्क्यू टीम बुलाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here