Dream Girl’s Blazing Opening – Ayushmann

0
655
Dream-Girls-Blazing-Opening-Ayushmann

ड्रीम गर्ल की धमाकेदार ओपनिंग – Ayushmann

Ayushmann खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस पर धूम मचती नजर आयी पहले दिन की कलेक्शन सामने आ गयी है। ड्रीम गर्ल आयुष्मान की ओपनिंग पर सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। 13 सितम्बर को रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन धमाल मचा दिया है

फिल्म का पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 10.05 करोड़ की कमाई कर ली है। आज आयुष्मान खुराना का जन्मदिन भी है जोकि इस शानदार मोके पर वो अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मानाने जा रहे है |

फ़िल्मी कैरियर

Ayushmann खुराना ने विक्की डोनर फिल्म से अपने कैरियर की शुरआत की | आयुष्मान की यह हिट फिल्म थी। 2017 में रिलीज़ हुई बरैली की बर्फी में आयुष्मान ने अहम् किरदार निभाया था। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.42 करोड़ कर की कमाई की थी। इसके बाद 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म शुभ मंगल सावधान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.71 करोड़ की कमाई की थी।

बीते साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म अँधाधुन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.70 करोड़ की कमाई की थी। पिछले ही साल 2018 में आयुष्मान की एक फिल्म बधाईहो और रिलीज़ हुई | इस फिल्म ने पहले दिन 7.35 करोड़ की धमेदार कमाई की। इसी साल 2019 ने भी आर्टिकल 15 ने धमाकेदार शुरआत की और बॉक्स ऑफिस में अपने फैंस को निराश नहीं होने दिया |

Ayushmann की ड्रीम गर्ल

इस साल आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल ने अपने खुद के सरे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10.05 करोड़ की शानदार कमाई की। यह फिल्म दर्शको को बहुत पसंद आ रही और उम्मीद लगायी जा रही है यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पर कर लेगी। आयुष्मान हर फिल्म में एक अलग तरह तरह की भूमिका निभा रहे है जो कि दर्शको को बहुत पसंद आ रही है।

Read More News

घरवाले नहीं करते सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक स्टार जैसा व्यवहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here