भारतीय एक्शन थ्रिलर फिल्म आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित विद्युत जामवाल मुख्य कास्ट में ‘कमांडो 3’ बड़े परदे पर धूम मचाती नजर आ रही है इसका मुख्या कारण बड़े परदे पर इस सप्तहा कोई बड़ी फिल्म का रिलीज़ ना होना भी समझा जा सकता है | फिल्म ने चौथे दिन भी कमाई के जरिये से धमाल बरकरार रखी और वीक एन्ड में कमाई का आंकड़ा 22 करोड़ पार कर गया | वैसे बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 दर्शकों को काफी लुभा रही है। विद्युत जामवाल और अदा शर्मा की फिल्म कमांडो 3 को जिस तरह के रिव्यूज मिल रहे थे उस लिहाज से फिल्म के कलेक्शन को ठीक माना जा सकता है |
कलेक्शन के खेमे में
यह फिल्म 2017 की फिल्म कमांडो 2 द ब्लैक मनी ट्रेल का सीक्वल है। इसकी जो मुख्य फोटोग्राफी सितंबर 2018 के अंत में यॉर्क, इंग्लैंड में शुरू हुई। फिल्म को भारत में 29 नवंबर 2019 को रिलीज किया गया | ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. कमांडो 3 ने शुक्रवार को 4.74 करोड़ की कमाई की थी. शनिवार को फिल्म ने 5.64 करोड़ कमाए थे. रविवार को फिल्म ने 7.95 करोड़ की कमाई की तो वहीं सोमवार को इसकी कमाई मात्र 3.42 करोड़ रही | फिल्म 22 करोड़ रूपए कमा चुकी है इस लिहाज से बड़े पर्दे की फिल्म ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल मानी जाती है |
मुख्य अदाकारी और कहानी
फिल्म में कमांडो को करणवीर सिंह डोगरा का पीछा करने और एक भारतीय आपराधिक गिरोह को पकड़ने के लिए संपर्क किया जाता है, जो खुद भारत के लिए खतरा पैदा करता है। वह एक आतंकवादी का पीछा करता है जिसने दशहरा के दौरान भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों की योजना बनाई है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में विद्युत जामवाल (करनवीर सिंह डोगरा ) इनके साथ इंस्पेक्टर का अभिनय करने वाली अदा शर्मा (इंस्पेक्टर भावना रेड्डी ) और अंगिरा धर (मल्लिका सूद ) हैं | फिल्म में 4 गाने है जो की अलग अलग सिंगर ने गए है |