आपने निजी संस्थानों में शोषण के अनेक किस्से सुने होंगे। बहुत सी कम्पनियां अपने कर्मचारियों को टारगेट पूरा ना कर पाने के लिए प्रताड़ित करती हैं। लेकिन ज्यादा से
ज्यादा क्या हो सकता है। कम्पनी कर्मचारियों की सैलरी नहीं बढ़ाती, उनकी सैलरी रोक देती है हद से हद कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ता है। लेकिन चीन में एक कम्पनी ने टारगेट पूरा ना कर पाने के कारण जो अपने कर्मचारियों के साथ किया वो बेहद क्रूरतापूर्ण है। चीन की एक कम्पनी ने अपने कर्मचारियों को भरी सड़क पर घुड़कते हुए घुटनों के बल चलने पर मजबूर कर दिया। इसका सबसे ज्यादा शर्मनाक पहलू यह है कि ऐसा करते हुए इस कम्पनी ने पुरुषों के साथ -साथ महिलाओं को भी घुटनों के बल चलवाया। जब ये कर्मचारी सड़क पर कम्पनी की प्रताड़ना का शिकार हो रहे थे तो आते- जाते लोग तमाशबीन इनका तमाशा देख रहे थे और कई वीडियो भी बना रहे थे। कर्मचारियों के आगे कम्पनी के झंडे लेकर भी कुछ कर्मचारी चल रहे थे। पुलिस के वहां पहुंचने के बाद ही इस दर्दनाक कृत्य को बंद करवाया जा सका। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो चीन सरकार ने इस कम्पनी को बंद करवा दिया।चीन में ही इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन में कर्मचारियों को सजा देने वाली यह कोई पहली घटना नही है। पिछले साल चीन में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला बॉस कर्मचारियों को एक लाइन में खडे कर थप्पड़ मारती नज़र आ रही है। कहने के लिए चीन तकनीकी के क्षेत्र में सबको पछाड़ता जा रहा है लेकिन मानसिकता अभी भी सदियों पुरानी ही रखता है जिसके तहत एक पूंजीपति कमजोरों को शोषित करने के अधिकार को अपनी विरासत समझते हैं।