Celebration of 10th Indian Film Festival in Melbourne City, Australia

0
539
10th-Indian-Film-Festival-Melbourne-City
10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल का जश्न मनाने पंहुचे शाहरुख खान, करण जौहर, जोया अख्तर, अर्जुन कपूर, तब्बू जैसे कई फेमस सेलिब्रिटीज

कल 8 अगस्त से इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न सिटी में शुरू हो गया है। और इस मोके पर बहुत सरे फिल्म सेलिब्रिटीज पहुंचे चुके हैं। गौरतलब बात है क़ि इस फेस्टिवल को अटेंड करने के लिए शाहरुख खान, करण जौहर, जोया अख्तर, अर्जुन कपूर, तब्बू जैसे कई फेमस सेलिब्रिटीज पहुंचे चुके हैं।

 

शाहरुख खान को यहाँ चीफ गेस्ट के तौर पर बुलया गया हैं। चीफ गेस्ट शाहरुख खान ने कहा है कि उनको यहाँ लोगों का बहुत प्यार मिला। और उन्होंने अपनी जीवन क़ि कई बातें शेयर की! शाहरुख खान ने वहां स्पीच देते दौरान अपने शुरूआत फिल्मी करियर की और फिल्मों की बहुत सारी बातें शेयर की।

उन्‍होंने ने बताया की सन 2007-2008 में आया था तो उस समय में एक उभरता हुआ स्टार था और अभी भी उभरता हुआ स्टार ही हूँ उस समय मैने कई सुपरहिट फिल्म की और आज में यहाँ कई साल बाद आया हूँ और मै सबका शुक्रगुजर हूँ जिन्होंने में मुझे यहाँ बोलने का अवसर दिया मै उन सबका का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ और सबको उनके आने वाले अच्छे भविष्ये के लिए शुभकामिनाये देता हूँ

उन्‍होंने ने कहा यह बहुत खुशी की बात है कि भारतीय प्रवासियों की वजह से – यहां भारतीयों की दूसरी पीढ़ी भी भारतीय सिनेमा देख रही हैं और फिर शाहरुख खान ने सबको डांस करने के लिए आमंत्रण दिया कि आइये मेरे साथ सब मिल कर डांस करते हैं सभी ने बहुत एन्जॉय किये और यह बहुत सूंदर नज़र था जब सभी सेलिब्रिटीज ने एक साथ डांस किया !

शाहरुख खान के बाद उनके दोस्त करण जौहर ने बात करते हुए बताया कि- हमारी असली कामयाबी के पीछे हमारे अनमोल दर्शक है और वो है जो इस फेस्टिवल को बनाते हैं

करण जौहर ने शाहरुख खान के बारे में कहा- कि मेरा दृढ़ विश्वास है, हम जिस युग में थे वहां स्टारडम शब्द शाहरुख की वजह से समझा जाता है और इसमें कोई संधे नहीं कि शाहरुख खान एक बेहतरीन कलाकार है और साथ ही बड़े दिलवाले भी है उनकी जबरदस्त उपस्थिति के लिए हम सब आभारी है। शाहरुख एक शानदार एक्टर हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here