नई दिल्ली: आम आदमी को लगा एक और बड़ा झटका 1 अप्रैल से बाइक और स्कूटर(also car prices changes) की कीमतों में होगा इजाफा। केवल बाइक और स्कूटर में इजाफा नहीं बल्कि और भी काफी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसने आम आदमी का बजट पूरी तरीके से हिला कर रख दिया। माना जा रहा है कि 2000रुपए तक महंगे हो जाएंगे बाइक और स्कूटर।
कंपनियों ने कीमत की बढ़ोतरी:-
- हीरो मोटो कार स्कूटर और मोटरसाइकिल 5 अप्रैल से 2000रुपए से महंगे हो जाएंगे यह बात खुद कंपनी ने कही है।
- कमोडिटी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ेगी।
- हीरो के साथ-साथ और भी कंपनियों ने बाइक और स्कूटर की कीमत को बढ़ा दिया,इसके अलावा ऑडी बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज की कीमतें भी बढ़ गई है।
- उन्होंने पहले ही कह दिया था कि उत्पाद रेंज में कीमतों की बढ़ोतरी होने के कारण अगले महीने से बाइक और स्कूटर की कीमतों बढ़ोतरी होगी।
टोयोटा ने भी बढ़ा दिए दाम:-
- शनिवार को Toyota Kirloskar Motor ने कहा था कि 1 अप्रैल से वह अपने मॉडलों की कीमतों में 4 प्रतिशत का इजाफा करेंगे।
- उन्होंने यह कहा कि यह बढ़ोतरी इनपुट की लागत के बढ़ने के कारण हुई है।
मर्सिडीज के मॉडलों में भी बढ़ोतरी:-
- मर्सिडीज की भी कीमत 1 अप्रैल से कम से कम 50000 रुपए तक बढ़ जाएगी।
- यानी कि मर्सिडीज 3% तक की बढ़ोतरी करेगा।
बीएमडब्ल्यू ने भी बढ़ाए दाम:-
- 1 अप्रैल से पीएमडब्ल्यू केवी मॉडलों की कीमत 3.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी।