बाॅलीवुड की अभिनेत्री मलाइका आरोड़ा इन दिनों में अपनी शादी को लेकर बहुत व्यस्त रहती हैं क्योंकि अदाकार मलाइका आरोड़ा अभिनेता अर्जुन कपुर के साथ शादी करने के लिए बेहद खुश नजर आ रही हैं। इसलिए मलाइका अरोड़ा ने इस बीच इंस्टाग्राम पर हाॅट तस्वीरें शेयर किए हैं जिसमें मलाइका वर्क आउट करती नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीरें मलाइका आरोड़ा की ऐसी हैं जिसमें बहुत क्यूट पोज करते हुए नजर आई हैं क्योंकि इनकी कुछ फोटेजे दिलछू देने वाली हैं जिन्हें कुछ मिनटों में हजारों लोगों ने लाइक किया हैं। मलाइका आरोड़ा का कहना हैं कि मेरी तस्वीरे शेयर करने के पीछे मेरा मकसद हैं उनका कहना हैं कि कौन कहता हैं वर्कआउट स्टाइलिस नही होे सकता हैं और वर्कआउट करते वक्त आप स्टाइल कैरी नही कर सकते। मलाइका ने अपनी अलग – अलग फोटेज की सहायता से कुछ वर्कआउट स्टेप्स भी शेयर किए हैं। वहीं मलाइका की तस्वीरें पर फैस की बहुत सारे लोग कमेंटस कर रहें हैं एक फैन ने लिखा हैं. यू आर सो हाॅट एंड ब्यूटीफुल हांलाकि कुछ लोगों मलाइका अरोड़ा की आलोचना भी कि हैं। एक यूजर ने लिखा हैं कि आपको फिट रहने की कोई आवश्यता नहीे हैं क्योंकि आप टाइगर श्राॅफ से विवाह नहीे कर रही हैं जो इतनी फिट होने की जरूरत हैं बल्कि अर्जुन से, 45 वर्ष की हो चुकी मलाइका अपने अदांज से उम्र मात देती हैं।
बाॅलीवुड की कई यंग अभिनेत्रिया मलाइका के फिटनेस के बारे में जानने के लिए उपाय ढूंढने में लगी रहती है। जानिए मलाइका अरोड़ा के फिटनेस का राज मलाइका आरोड़ा उन एक्टेªसेस में से हैं जो 40 वर्ष की होने पर भी फिटनेस के गोल्स देती रहती हैं मलाइका अपनी बाॅडी फिट रखने के लिए सप्ताह में तीन बार जिम करती हैं और खूब पसीना बाहाती हैं। बता दें कि मलाइका इसके अलावा फिट रहने के लिए योगा भी करती हैं जिसे वे फाॅलो करना नही भूलती। योगा के अलावा मलाइका डांस व एक्सरसाइज फाॅर्म भी उनकी वर्कआउट का एक महत्वपुर्ण भाग हैं। शायद यही तो उनकी परफेक्ट बाॅडी फिगर का राज हैं। जानिए मलाइका का एक और राज, मलाइका आरोड़ा, अर्जुन कपुर के साथ कई बार सोशल मीडिया पर सामने आई हैं आपको बता दें की अर्जुन कपुर कई बार तो नाइट में पार्टी करते हुए मलाइका अरोड़ा के साथ दिखाई दिए हैं। क्योंकि अब तो फैंस को भी इंतजार हैं कि दोनों एक दूसरे के हमसफर बन जाए। इसके साथ मलाइका अर्जुन से 12 वर्ष बड़ी हैं, मलाइका अरबाज खान की पूर्व पत्नि रही हैं और उनका एक बेटा भी हैं।