BGMI पर एनजीओ (NGO) ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है। एनजीओ यह बात बता रहा है की PUBG Mobile ने सरकार को गुमराह किया है। BGMI भी Tencent द्वारा प्रकाशित किया गया है। परंतु इसको अलग नाम देकर सरकार को गुमराह किया गया।
गेमों के नाम बदलकर किया गुमराह:
एनजीओ (NGO) यह दावा कर रहा है कि क्राफ्टन(Krafton) सिर्फ स्टैंड इन BGMI का प्रकाशक है परंतु इसके पीछे सारा प्रकाशन तो Tencent का है।
इससे पहले भी BGMI पर आरोप लगे हैं जिसमें कि इस गेम को बैन करने की मांग की गई थी।
तेलंगाना उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई उसमें इस गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
यह मांग इसलिए की गई है क्योंकि यह दावा किया जा रहा है कि यह गेम पब्जी जैसा है सिर्फ नाम का ही फर्क है।
जानिए पीजीएमई पर सरकार का जवाब:
प्रतिनिधि ने हलफनामा( लिखा हुआ बयान) दाखिल करके यह बताया की BGMI और PUBG मोबाइल दोनों एक ऐप नहीं है, जिससे कि बीजीएमआई की प्रतिबंध होने की संभावना कम है।