अब न. 4 पर बल्लेबाजी की कमान संभाल सकते है लोकेश राहुलः- विराट कोहली

0
814
Virat-Kohali

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया की बांग्लादेश के खिलाफ हुए अभ्यास मैच मे नबंर 4 पर खेलते हुए 108 रन बनाने वाले लोकेश राहुल को अगामी 5 जून को दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ उतार सकते है, और ये एक सकरात्मक पहलु हो सकता है राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ 99 गेंदो पर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108 रन की पारी खेली थी। और ये मैच भारत ने जीता था।

Virat-Kohali-1

विराट ने कहा की लोकेश राहुल आने वाले समय मे न. 4 पर बहुत अच्छी परर्फोमेन्स दे सकते है उनके साथ न.3 पर विजयशंकर को चयनकर्ताओ ने चुना था। लेकिन वो अभ्यास मैच मे कुछ खास नही कर पाये थे उन्होने 7 गेंदो मे मात्र 2 रन ही बनाये थे।

राहुल को न. 4 पर खिलाने के लिए हुई बात पर विराट ने कहा की वो किसी भी नबंर पर खेलने के लिए तैयार है। जहां टीम को जरुरत है। क्योकी वे एक अच्छे खिलाडी है वे स्कोर बाॅर्ड पर रनो की संख्या बढा सकते है। उनके कौशल का एक बडा उदाहरण आप अभ्यास मैच मे देख चुके हो जब लोकेश राहुल से  पुछा गया की आप किस नंबर पर खेलना पसंद करोगे तो उनका जवाब था। मुझे किसी भी नंबर पर खेलने से परहेज नही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here