1971 की सुपरहिट मूवी आनंद का बनेगा रीमेक :

0
353

Anand Movie Remake:

  • जल्द ही सदी के महानायक अभिताभ बच्चन और सुपर स्टार राजेश खन्ना की सुपरहिट मूवी आनंद का रीमेक बनने जा रहा है।
  • एक बार फिर से दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर बाबुमोशाय का नाम सुनाई देगा।
  • 1971 में बनी इस फ़िल्म के चाहे डायलॉग हो, स्टोरी हो या फिर किरदार सबकी आज भी लोगों के दिलों में खास जगह है।
  • बताया जा रहा है कि फ़िल्म आनंद के रीमेक की तैयारी जोरों पर है।
  • जिसे समीर राज सिप्पी और विक्रम खाखर प्रोड्यूस करेंगे, लेकिन इसकी स्टार कास्ट से अभी पर्दा उठना बाकी है।
  • 1971 की आनंद मूवी में राजेश खन्ना ने आनंद सहगल का किरदार निभाया था।
  • जिसमें वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। बावजूद इसके आनंद सहगल का किरदार जीवन की तमाम चुनौतियों का हंसते-हंसते सामना करता है।
  • वहीं अमिताभ बच्चन ने भी फ़िल्म में डॉक्टर की भूमिका को बेहद शानदार तरीके से परफॉर्म किया।
  • देखना दिलचस्प होगा कि अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के किरदारों को उसी दमदारी के साथ नई जोड़ी निभा पाएगी या नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here