Actor Viju Khote died today

0
1022
Actor-Viju-Khote-died-today

नहीं रहे शोले के ‘कालिया’ विजू खोटे Actor Viju Khote

हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे यादगार फिल्मों में से एक ‘शोले’ में कालिया का यादगार निभाने वाले जाने माने अभिनेता विजू खोटे ( Actor Viju Khote ) का आज निधन हो गया। 77 साल के विजू खोटे हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके थे. विजू खोटे को फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’, ‘वेंटिलेटर’ और टीवी शो ‘ज़बान संभालके’ में बेहतरीन अभिनय के लिए भी सराहा गया. हालांकि फिल्म ‘शोले’ में निभाया गया कालिया का किरदार उनका सबसे मशहूर किरदार रहा।

सिनेमा जगत ने किया दुख व्यक्त

अभिनेता विजू खोटे ( Actor Viju Khote ) के निधन पर जावेद अख्तर, माधुरी दीक्षित समेत इन सिनेमाई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी और दुःख व्यक्त किया। माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया, ‘‘विजू खोटे जी के निधन के बारे में सुन कर दुख हुआ। रिषी कपूर ने कहा कि, ‘‘जब मैं युवा था तब खोटे के साथ मोटरसाइकिल पर घूमा करता था. हम आपकी कमी महसूस करेंगे.’’ सतीश साह, सुनील शेट्टी, रेखा भारद्वाज समेत अन्य ने सोशल मीडिया पर खोटे को याद किया. सतीश शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक प्रिय मित्र और मशहूर अभिनेता विजू खोटे आज गुजर गए. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.’

‘शोले’ के लेखक के तौर पर सलीम खान और जावेद अख्तर ने विजू खोटे को एक ‘प्रिय व्यक्ति’ के तौर पर याद किया. सलीम खान ने कहा, ‘‘उनके निधन के बारे में सुन कर बहुत दुख हुआ. जावेद अख्तर की बेटी और फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने कहा, ‘‘मैंने बचपन से उन्हें फिल्मों में देखा. वो शोले का हिस्सा थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’’

Read More News

Release Date May Change – Laal Kaptaan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here