एक्टर अजय देवगन के साथ पहूँची मुबंई में दे दे प्यार दे प्रमोशन के दौरान रकुल प्रीत एक लुक में बेहद खुबसुरत नजर आई

0
491
Ajay Devgan Rakul Preet

बाॅलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत दिल्ली की रहने वाली हैं रकुल प्रीत 10 वर्ष में 25 फिल्मों में काम कर चुकी हैं रकुल 28 वर्ष की होने के दौरान वह तेलुगू सिनेमा की सुपरस्टार हैं प्रीत ने बहुत ज्यादा पैसो के लालच में आकर साउथ की पहली फिल्म में कार्य किया और उसके बाद एक के बाद एक फिल्मों में काम करने लगी। अब वह हिन्दी सिनेमा में अपनी अगली फिल्म लेकर आ रही हैं दे दे प्यार दे इस फिल्म को लेकर रकुल और अजय देवगन दोनों काफी चर्चा में हैं।
इस फिल्म में रकुल प्रीत के बेहद खुबसुरत लुक देखने को मिले इसके अलावा प्रीत के क्यूट से चेहरे के लाखों लोग दिवाने हो गए हैं क्योंकि इस फिल्म में वह बेहद सुन्दर नजर आ रही हैं। बता दें फिल्म दे दे प्यार दे ये 17 मई को रिलीज होने वाली हैं। फिल्म दे दे प्यार दे प्रमोशन के लिए प्रीत अजय देवगन के साथ मंुबई में एक अलग अंदाज व खुबसुरत लुक में पहुँची, रकुल ने कम कीमत वाली ड्रेस पहन रखी थी लोग अंदाजा नही लगा सकते कि उन्होंने सस्ती ड्रेस पहन रखी हैं क्योंकि वह खुबसुरत ही इतनी लग रही थी |
प्रीत ने इस ड्रेस के मैचिंग हुप्स ईयररिंग्स पहनी थी जो कि पुरे इंडिया के कलेक्शन में से एक था इसके साथ उन्होंने पेस्टल कलर के स्ट्रेप सैंडल पहनें रखे थे। जिससे सिनेमा में सबसे सुन्दर वही ही लग रही थी हर कोई प्रीत को देखता ही रह गया, अब बात करे प्रीत के इस टाॅप व पैंट की तो वह सिर्फ 6,499 रूपए की हैं इस स्टाइलिस ड्रेस को आप भी कम रुपये में अपने वाॅर्डरोब में उपस्थित कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here