- Petrol and Diesel prices hiked: पेट्रोल और डीजल(Petrol and diesel) की कीमतें रुकने का नाम नहीं ले रही है, लगातार 15 दिनों से बढ़ रहे हैं।
- रेट इतना ज्यादा रेट में इजाफा होने के कारण आम आदमी बहुत तकलीफ में है।
- करीब 13 बार पेट्रोल और डीजल का रेट बढ़ गया है।
- पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत 80-80 पैसे से ओर बढ़ गई है।
- दिल्ली में तो आज पेट्रोल का रेट Rs.104.61पैसे प्रति लीटर हो गया है और डीजल 95.87 पैसे प्रति लीटर हो गया है।
- सबसे ज्यादा इजाफा तो मुंबई शहर में हुआ है वहां का पेट्रोल और डीजल 119.67 पैसे में बिक रहा है और डीजल 113.92 पैसे मेंबिक रहा है।
- लोग बहुत नाखुश हैं इस बढ़ोतरी को देखकर। 22 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होना शुरू हो गया था।