GST Collection March 2022: सरकार को हुई बंपर तुम्हारी जीएसटी से(1.42लाख करोड़)

0
205
GST collection March2022
Concept of paying sales, goods and service tax. GST text in front of currency coin stack.
  • GST collection March2022 : कोरोना महामारी के चलते भारत की अर्थव्यवस्था बहुत नीचे आ गई थी; परंतु अब लग रहा है कि यह ट्रैक पर आ चुकी है।
  • जीएसटी के संग्रह से पता चलता है कि भारत की अर्थव्यवस्था ट्रैक पर आ चुकी है।
  • मार्च 2022 में सरकार का जीएसटी संग्रह बहुत ऊपर पहुंच चुका है; क्योंकि मार्च महीने में जीएसटी संग्रह 1,420,95 करोड रुपए तक रहा है।

मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के द्वारा आया ट्वीट:(GST collection March2022)

  • यह बताया जा रहा है कि पिछले साल के मार्च महीने की सकल(gross) जीएसटी संग्रह इस साल से 15 प्रतिशत कम थी इससे यह पता चलता है कि इस साल यह 15% बढ़ चुकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here