पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए आईएमटी मानेसर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व मानेसर अपार्टमेंट्स एसोसिएशन के सहयोग से यूनाईटेड रनर्स द्वारा रविवार को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। संस्था के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में पटौदी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्यप्रकाश जरावता मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए और उन्होंने मैराथन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने आयोजकों से आग्रह किया कि इस प्रकार के आयोजन करते रहना चाहिए, ताकि लोगों को पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा सके। मैराथन में दिल्ली, गुडग़ांव, मानेसर, रेवाड़ी, चंडीगढ़, रोहतक, भिवानी आदि शहरों से भी प्रतिभागी शामिल होने के लिए आए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ लोकेश पाहूजा द्वारा निर्देशित जुंबा के साथ हुआ। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।