टैंकर- ऑटो भीषण टक्कर 10 की मौत
मंगलवार की रात इन 10 युवकों के लिए वो आखिरी काली रात थी जिन्होंने कभी सोचा भी ना होगा की वो आज के बाद इस दुनिया के रंग मंच को नहीं देख पाएंगे | Haryana के जींद राज्य में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें 10 युवकों को मौत के घाट उतार दिया बल्कि एक युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मंगलवार देर रात एक तेल का टैंकर उनकी मौत का ग्रास बन कर आया और सवारियों से भरे एक ऑटो पर चढ़ गया । उस टैंकर से आटो बुरी तरह से कुचल गया। उसमें वे 11 युवक सवार थे जो हिसार में आर्मी का फिजिकल टेस्ट देकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी नौजवानों ने टेस्ट को क्लीअर भी कर लिया था। पर उन्हें क्या पता था की उनके जीवन में देश की सेवा करना लिखा ही नहीं था |
गांव रामराय की घटना
Haryana पुलिस के अनुसार, घटना जींद के रामराय गांव के पास की है। सेना भर्ती रैली से लौट रहे युवक एक ऑटो में बैठकर जींद जा रहे थे। रामराय गांव के पास अचानक तेल टैंकर सामने से आ गया टैंकर और ऑटो की सामने से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो ड्राइवर और सवारियां टैंकर के नीचे दब गए, जिनमें से 10 की मौके पर ही मौत हो गई और एक बुरी तरह घायल हो गया जिसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है |
देश सेवा का सपना रहा अधूरा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘इनके रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है। इन सभी नौजवानो को देश सेवा विरासत में मिली हुई थी क्योकि इनमें से कई मिलिट्री अकादमी के कडेट थे। इसी विरासत को आगे निभाने के लिए वो हिसार आर्मी की भर्ती के लिए टेस्ट देने गए हुए थे और हैरानी की बात ये भी है की सभी का टेस्ट क्लियर भी हो गया था| दुर्घटना के बाद अकादमी को भी सूचित कर दिया है और उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जींद के साथ साथ पुरे हरियाणा में इस दुर्घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया गया |
रणबीर कपूर कि फिल्म रिलीज की तारीख आगे खिसकी, आमिर खान की फिल्म के कारण