पूर्व कैबिनेट मंत्री और कनकपुरा के विधायक कांग्रेस के शीर्ष नेता और संकटमोचक माने जाने वाले डी के शिवकुमार को ED (प्रवर्तन निदेशालय) विभाग ने मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत जैसे ही गिरफ्तार किया तो दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक पुरे देश में कोहराम मच गया जिसका जमकर विरोध हो रहा है | कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और उनके चाहने वालो ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। जिसकी वजह से कर्नाटक प्रदेश में आज बंद बुलाया है।
गिरफ्फ्तारी के बाद का माहौल
डी के शिवकुमार कर्नाटक प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है जिनको ED और IT विभाग ने छापेमारी करके मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया और आज दिल्ली कोर्ट में पेशी होनी है। वो चौथी बार ED के सामने पेश हुए थे | इसका विरोध जताते हुए मंगलवार रात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और आगजनी की। 10 बसों के शीशे तोड़ डाले और कई बसों को आग लगा दी गयी। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी | कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया |
कांग्रेस का इल्जाम
कांग्रेस नेता का कहना है कि डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी से मोदी सरकार अपनी नाकाम हो चुकी नीतियों और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे ओछे हथकन्डे अपना रही है | इसके जवाव में जेडीएस नेता कुमारस्वामी का कहां है कि शिवकुमार का ईडी द्वारा पूछताछ में सहयोग ना करना ही उनकी गिरफ्तारी का कारण बना है | इस पर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा कि, ”जांच में पूरे सहयोग के बावजूद डी के शिवकुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया है.यह राजनीतिक बदले की भावना है और कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का हथकंडा है.” इस पर प्रोफ़ेसर शास्त्री जी कहते हैं कि भाजपा यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि विपक्ष के लोगों के खिलाफ मामलों को पूरी गहनता से छानबीन कर अंजाम तक ले जाया जा रहा है बिना सबूत के उनको मीडिया के जरिये बदनाम किया जा रहा है पर जिनके खिलाफ भाजपा से जुड़े रेड्डी बंधुओं और मुकुल रॉय जैसे लोगों के सबूत मिले है उनके खिलाफ कुछ भी नहीं किया जा रहा ? इससे स्पष्ट है कि भाजपा जनता की सहानुभूति पाने के लिए ऐसे ओछे हथकन्डे अपना रही है |
शिवकुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से किया ट्वीट
इन सब कार्यवाही के चलते डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर कहा, कि ” मैं विपक्ष पार्टी के बदले कि भावना का शिकार हुआ हूँ, मैं अपने बीजेपी मित्रों को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुझे गिरफ्तार करवाने के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। मैं बीजेपी की बदले की कार्रवाई का शिकार हूं।’ मेरे खिलाफ आईटी और ईडी केस करना इनकी राजनीतिक का एक हिस्सा है ” मैंने ऐसा कुछ भी गैर क़ानूनी नहीं किया जो मुझे गिरफ्तार किया गया है और अपने समर्थको को कतई निराश ना होने की अपील कि है ” मेरा भगवान और देश की न्यायपालिका में पूरा भरोसा है।”
कांग्रेस नेताओं ने किया शिवकुमार का समर्थन
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और शिवकुमार के पक्ष में बोलते हुए कहा कि डीके की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध है उन्हें जानबूझ कर बदनाम करने के लिए मोदी सरकार ने अपने विरोधियों पर राजनीति से प्रेरित हमला बोलना शुरू कर दिया है पर हम हार नहीं मानेंगे इन सबका डटकर मुकाबला करेंगे और पूरी ताकत के साथ बीजेपी के हिटलर राज से लड़ेंगे। |
तबीयत हुई खराब
इन सब खींचा तान के चलते डीके शिवकुमार की तबियत ख़राब हो गयी जिसके चलते उन्हें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांग्रेस के नेता लगातार उनसे सपंर्क बनाये हुए है कांग्रेस यूथ विंग के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने शिवकुमार से मुलाकात के बाद बताया की उनकी हो रही खींचा तान के चलते उन्ही तबियत बिगड़ी है डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है लेकिन ईडी उन्हें यहां से ले जाने का प्रयास कर रही है।