फिल्म ‘वॉर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
Hrithik Roshan और Tiger Shroff की आने वाली फिल्म War का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म एक एक्शन फिल्म है जिसमे ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे से फाइट करते नजर आएंगे। इस फिल्म की स्टोरी के मुताबिक कबीर (Hrithik Roshan) स्पेशल एजेंट के भूमिका के रूप में नज़र आयगे और फिल्म में ऐसा कुछ होता है कि कबीर अपने ही देश के खिलाफ चला जाता है
इसके बाद कंपनी की एक अधिकारी कबीर को वापस लाने या फिर उसे खत्म करने की सलाह देती है। यह केस एजेंट खालिद (Tiger Shroff) को सौंपा जाता है जो कि पहले कबीर का शिष्य था। फिल्म कि कहानी बहुत रोमांचित है
फिल्म में आशुतोष राणा और वाणी कपूर भी
फिल्म में आशुतोष राणा और वाणी कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई हैं। पिछले साल सितंबर में पिता यश चोपड़ा की बर्थ एनिवर्सरी पर आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म की घोषणा की थी। War फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में Hrithik Roshan-Tiger Shroff पहली बार साथ काम कर नज़र आएगे। यशराज प्रोडक्शन के साथ ऋतिक ने करीब 11 साल बाद वापसी की है। उनकी आखरी फिल्म धूम 2 थी धूम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धमाल मचाया था उस समय कि यह सुपर हिट फिल्म थी देखने वाली बात यह होगी कि फिल्म War दशको को कितना पसंद आती है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।