भारतीय ओपनर VB. Chandershekahar का निधन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज VB. Chandershekahar का गुरुवार की रात निधन हो गया। भारत की तरफ से घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले पूर्व ओपनर VB. Chandershekahar का 57 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को वह 58 साल के होने वाले थे। 1988 में उसके नाम 56 गेंद पर शतक जमाकर रिकॉर्ड बनाया था।
तमिलनाडु की ओर से क्रिकेट खेलने वाले VB. Chandershekahar को एक विस्फोटक बल्बेबाज के तौर पर जाना जाता था वो एक शानदार खिलाड़ी थे। तमिलनाडु को साल 1987-88 में रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्बेबाज कर के अपने टीम को खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी
उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने 160 रन की एक यादगार पारी खेली थी और फाइनल में रेलवे के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 89 रन शानदार पारी खेली थी। भारत की तरफ से Chandershekahar ने कुल सात वनडे मैच खेले थे । इसमें उन्होंने महज 88 रन बनाए थे और जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ 53 रन की पारी उनकी सबसे बड़ी पारी थी।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट स्कोर
घरेलू क्रिकेट में उन्होंने ने कुल 81 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले थे और 43.09 के शानदार औसत से 4999 रन बनाये।