भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है | भारतीय टीम ने कल के टी 20 मैच में भी जीत हासिल कर ली है| भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया|
3rd टी 20 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखरी टी 20 मैच में शानदार जीत से सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिए है| पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के दीपक चहर की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 146-6 रन पर रोक दिया इस मैच में दीपक ने महज 4 रन देकर तीन विकेट हासिल किये और अच्छी गेंदबाजी का परिचय दिया | नवदीप सैनी ने भी 34 रन देकर 2 विकेट लिए|
वेस्टइंडीज टीम की ओर से सब से ज्यादा कैरोन पोलार्ड ने 45 गेंदो में 58 रन बनाये | इस बेहतरीन पारी की बदौलत वेस्टइंडीज टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच गयी | रोवमेन पॉवेल नाबाद 32 रन बनाकर अंतिम ओवर तक क्रीज पर टिके रहे| टीम इंडिया को 147 रन का लक्ष्य मिला |
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के दबंग खिलाडी विराट कोहली ने 59 रन 45 गेंदो में बनाये और दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने 65 रन 42 गेंदो में बनाये और भारतीय टीम को आसानी से ये मैच जीता दिया! वेस्ट इंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ओशन थॉमस 29 रन देकर 2 विकेट लिए और फैबियन एलन ने 18 रन देकर 1 विकेट लिया पर इनकी गेंदबाजी टीम इंडिया को जीत से नहीं रोक पायी |