नौ जुलाई दिन मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा | भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का ग्रुप मैच बारिश के कारन रद्द हो गया था जिस के कारण दोनों टीमों को 1 -1 अंक दे दिया गया था| इंग्लैंड के मौसम विभाग के अनुसार 9 और 10 तारीक को बारिश के आसार बताये जा रहे है| हालांकि ऐसे मैचों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल ने अतिरिक्त दिन भी रिजर्व किये हुए है| ऐसे में अगर सेमीफाइनल या फाइनल मैच मैं बारिश आती है तो अगले दिन मैच खेला जायेगा पर मौसम विभाग के अनुसार अगले दिन यानि 10 तारीक भी बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश होने का अनुमान है|
बिगड़ेगा किसका समीकरण ?
अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो भारत और न्यूजीलैंड में से कौनसी टीम फाइनल में अपनी किस्मत आजमाएगी ? क्योकि ग्रुप स्टेज के मैच की तरह एक-एक पॉइंट देने से समस्या वैसी की वैसी बनी रहेगी की फाइनल में कौन सी टीम खेलेगी ? अब फाइनल के लिए इन दोनों टीमों से में एक का निर्णय करना ही पड़ेगा ऐसे में भारत का ग्रुप स्टेज मैचों में किया हुआ अच्छा प्रदर्शन टीम India को फाइनल में पहुँचाने में सहायक सिद्ध हो सकता है| अगर मैच के दौरान बारिश हो भी जाती है तो भी बारात बिना खेले फाइनल में पहुंच सकता है | शायद बारिश आना टीम इंडिया के लिए नुकसान दायक सिद्ध नहीं होगा | सेमीफाइनल के दौरान अगर बारिश की वजह से कुछ ओवर ख़राब होते है तो अंतिम निर्णय डकवर्थ लुइस सिस्टम (डीएलएस) नियम के तहत लिया जायेगा| डीएलएस का आंकलन बहुत ही पेचीदा और मुश्किल होता है इसलिए मामला काफी पेचीदा भी हो सकता है | बहुत से मैच डीएलएस के निर्णय की वजह से प्रभावित रहे है| गौरतलब है कि इसी वर्ल्ड कप में भारत और पाक के मैच के दौरान भी बारिश आयी थी वो मैच भी मैनचेस्टर में हुआ था| इस मैच में भी डीएलएस आधार पर नतीजा निकला था|
अब तक टॉप पर इंडिया
अपने 9 मैच में से 7 मैच जीत, एक हार कर और एक बारिश की वजह से रद्द हुए मैच से टीम इंडिया इस समय सबसे टॉप के पायदान पर हक़ जमाये हुए है | दूसरी तरफ न्यूजीलैंड अपने 9 मैचों में केवल 5 में जीत, तीन में हार और एक मैच बारिश से रद्द के कारण एक-एक प्राप्त कर सेमीफइनल में है| भारत के अच्छे खेल की वजह से उसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है| वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अच्छी गेंदबाजी देकर इंडिया को बड़ी सरलता से हरा दिया था |