आज वर्ल्ड कप 2019 का 14वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया| भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया| भारत के ओपनिंग बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत करके एक विशाल चुनौती भरा स्कोर विरोधी टीम के सामने रखा|
टीम इंडिया:-
शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 109 गेंदों में 117 रन बनायें| ये शिखर धवन के करियर का 17 वां शतक था| विराट कोहली ने भी 77 गेंद खेलते हुए 82 रन बनाये| रोहित शर्मा ने भी 57 रन बनाये इसी तरह भले ही हार्दिक पांडेय और MS धोनी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए पर उनके स्ट्रीक रेट ने इस विशाल स्कोर में अपना मह्त्वपूर्ण योगदान दिया| हार्दिक पांडेय ने मात्र 27 बोल खेलते हुए 48 रन बनाये और MS धोनी ने 14 गेंदों में 27 बनाये| इस तरह टीम इंडिया ने कुल 50 ओवर खेलते हुए 5 विकेट गवा कर 352 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया के सामने 353 रन का लक्ष्य रखा|
भले ही टीम ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत नहीं पाई पर बराबर का मुकाबला करते हुए मैच के अंतिम छोर तक टीम इंडिया के साथ बराबर की टक्कर बनायीं रखी|
टीम ऑस्ट्रेलिया:-
स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 70 गेंदें खेलते हुए 69 रन बनाये, डेविड वार्नर ने 84 बोल में 56 रन बनाये| अलेक्स कैरी ने बहुत शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 35 गेंदों में 55 रन बनाये, कप्तान ओरेन फिंच 36 रन बनाये | टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर ने 3-3 विकेट झटके, चहल ने भी 2 विकेट लिए और भारत को जीत की और ले गए| इस तरह विरोधी टीम 50 ओवर खेलते हुए 316 रन पर सिमट गयी और इस तरह टीम इंडिया ने 36 रन से वर्ल्ड कप 2019 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की| शिखर धवन को मैन ऑफ़ दा मैच घोषित किया गया|
टीम इंडिया का अगला मैच:-
भारत का अगला मैच 13 जून को भारतीय समय के अनुसार शाम 3 बजे नूजीलैंड के साथ खेला जायेगा|