कटरीना के भारत फिल्म में आने के लिए सलमान खान ने किया धन्यवाद और प्रिंयका को मारा ताना

0
669
Katrina Salman Khan Priyanka

सलमान खान कि आने वाली नई फिल्म ‘भारत’ के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा को लीड किरदार के लिए कास्ट किया था। जिससे लोगो में एक अलग प्रकार का उत्साह देखने मिल रहा था, पर प्रिंयका ने शूटिंग के शुरू होने से पहले ही फिल्म के लिए मना कर दिया था। अब प्रियंका की तरफ से मना करने कि वजह सामने आई हैं ‘भारत’ फिल्म करने के लिए प्रिंयका बिल्कुल तैयार थी पर निंक के साथ शादी करने की खबरे के चलते उन्होने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। जिससे सलमान खान प्रियंका से खफा हो गये और प्रिंयका पर ताना लगाने लगे और व्यंग्य कसने के तरीके से धन्यवाद प्रियंका बोले।

‘भारत’ के नये गाने के रिलीज होने पर कटरीना से फिल्म में आने के लिए सवाल किया गया तो कटरीना ने इस प्रकार जवाब दिया ’कि मैं जानती थी कि भारत फिल्म में प्रिंयका को लिया गया हैं पर एक दिन मेरे पास अली का फोन आया और अली ने कहा कि जिस प्रकार फिल्म में काम करने का प्लान बनाया था उस प्रकार से काम नही हो रहा हैं मैं तुम्हे एक स्क्रिप्ट भेज रहा हूॅ और तुम उसे पढ़कर मुझे उस कहानी के बारे में अपना सुझाव दो और उस समय में किसी प्रकार के दबाव नही थी बल्कि हम दोनो बहुत अच्छे मित्र हैं और मैने इस कहानी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे यह कहानी बहुत पसन्द आई हैं मैं इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हॅू महत्वपूर्ण बात तो यह हैं कि भारत फिल्म कोरियन फिल्म ’एन ओड टू माई फादर’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म कि कहानी में सलमान खान एक 18 व 70 वर्ष के व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आयेगें फिल्म में कटरीना, तब्बू, दिशा पाटनी व जैकी श्राॅफ, सुनील ग्रोवर यह सभी स्टार एक साथ नजर आयेगें और फिल्म के गाने व फिल्म का र्शीषक भी लोगो को लुभा रहा हैं फिल्म पर लोगो की मिली जुली सी राय हैं। अब तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि, फिल्म क्या कमाल दिखाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here