20 – 20 क्रिकेट मैच की श्रृंखला में दूसरा मैच भारत और श्रीलंका के बीच होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला गया । भारत ने पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। श्रीलंका ने शुरुआत तो अच्छी की थी , बैट्समैन का स्ट्राइक रेट भी बहुत अच्छा था, टीम के 38 रन के स्कोर पर श्री लंका के पहले खिलाड़ी A फर्नाडो अपने निजी स्कोर 22 पर नवदीप सैनी द्वारा लपक लिए गए। 2nd विकेट भी कुछ अच्छा नही कर पाई D गुनथिलाका टीम के 54 रन के स्कोर पर नवदीप सैनी द्वारा क्लीन बोल्ड कर दिए गए तब उनका निजी स्कोर 20 रन था। 54 रन पर पहली जोड़ी पैविलियन वापिस चली गयी। 10 ओवर में मैच 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन पर पहुंच गया था ।
11वें ओवर में टीम के 82 रन हो चुके थे उसके बाद सभी खिलाड़ी जल्दी जल्दी पैविलियन वापिस जाते गए और टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन बना पाई। इंडिया टीम के लिए श्रीलंका ने 143 रन का लक्ष्य दिया। शार्दूल ठाकुर ने 4 ओवर में 23 रन देकर सब से ज्यादा 3 विकेट लिए। नवदीप सैनी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए, बुमरा और सुंदर ने 1-1 विकेट ली।
टीम इंडिया का जवाब
मुकाबले में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की 10वें ओवर में इंडिया का पहला विकेट KL राहुल का गिरा। राहुल ने ताबड़तोड़ 6 चौके लगा कर 32 गेंदों में 45 रन बनाए। उस समय टीम का स्कोर 71 रन था। इंडिया का दूसरा विकेट धवन का टीम के 82 रन पर ही गिर गया । 137 रन पर भारत का 3rd विकेट श्रेय का गिरा। विराट कोहली ने आकर धुंआधार बल्लेबाजी की 17 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके के साथ 30 रन बनाए। अभी टीम इंडिया के पास 16 बॉल बची थी जीतने के लिए 5 रन की जरूरत थी तो विराट कोहली ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। भारत ने 7 विकेट से ये T20 मैच अपने नाम किया।