नॉटिंघम- इंग्लैंड क्रिकेट के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का 70 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया | विलिस काफ़ी लंबी अवधि से बीमारी ग्रस्त थे | पूर्व तेज गेंदबाज के देहांत पर सारे क्रिकेट समाज ने गहरा शोक प्रकट किया है | बॉब विलिस के परिवारवालों के प्रति दुखी हृदय से सवेंदनाए प्रकट करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बॉब विलिस को लीजेंड करार देते हुए कहा कि,’ बॉब विलिस के देहांत से मैं खासा स्तब्ध हूं | बॉब विलिस मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते थे | वो एक बहुत ही प्यारे इंसान थे,जिस पर इंग्लैंड क्रिकेट को हमेशा गर्व रहेगा और हमेशा उनकी कमी खलेगी | वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज और महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने उनकी मौत पर शोक जताते हुए कहा,’ दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद शोक की घड़ी, भगवान विलिस की आत्मा को शांति प्रदान करें |
क्रिकेट करियर
बॉब विलिस ने अपने क्रिकेट जीवन में लगभग 90 टेस्ट मैच खेलकर 325 विकेट अपने नाम किए |
विलिस ने 64 एकदिवसीय मैचों में 80 विकेट हासिल किए! वो 18 टेस्ट मैचों और 29 एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड के कप्तान भी रह चुके थे | इसके पश्चात बॉब विलिस ने वर्ष 1984 में क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया |