BJP ने जारी की 2nd लिस्ट – कई हुए अंदर कई हुए बाहर

0
737
Congress-Vs-BJP

BJP ने आने वाली 21 अक्टुबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है | इससे पहले बीजेपी ने सोमवार को पहली लिस्ट में 78 विधानसभा सीटों के लिए नाम दिए थे जिसके कारण बीजेपी के कई दिग्गज नेता जो सीट की पक्की उम्मीद लगाए बैठे थे उनकी उमीदों पर पानी फिर गया| कई नेताओं ने तो सीधे तौर पर बीजेपी पर इल्जाम लगाया है की इन्होने टिकट दी नहीं है बेचीं है |

 

अचंभित करने वाले लोगो के नाम आये सामने

बीजेपी ने जैसे ही लिस्ट को जारी किया तो कुछ विधानसभा सीटों के लिए तो अचंभित करने वाले नाम सामने आये जो की लोगो की जुबान पर ही नहीं थे|सबसे पहले इसका परिणाम सिरसा विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला | इस विधानसभा में उम्मीदवार के तौर पर कई दिग्गज अपना हाथ आजमा रहे थे गोकुल सेतिया, मखन लाल सिंगला, मनीष सिंगला, रेनू शर्मा, अमन चोपड़ा इत्यादि इन सभी ने अपने अपने नाम की खूब चर्चा की लेकिन जब लिस्ट निकल कर सामने आयी तो सब धरे के धरे रह गए |इन सब को छोड़ प्रदीप रातुसरिया का नाम सिरसा विधानसभा के लिया आया | कालांवाली विधानसभा में भी ऐसे हुआ और रादौर लाडवा में भी जिनके नाम कोई सोच भी नहीं सकता वो लिस्ट में जारी हो गए | जिस से कई उम्मीदवार पार्टी छोड़ कर भागे कई निर्दलीय लड़ने के लिए मैदान में उतरेंगे|

साइबर City Gurugram की राजनीती में उथल पुथल

हरियाणा को सब से ज्यादा 65 % आमदन देने वाले Cyber City Gurugram में बीजेपी द्वारा लिस्ट जारी करने से पहले ही घमासान शुरू हो गया था | उमेश अग्गरवाल के ट्वीट ने टिकट को लेकर राजनतिक मुद्दे को उछाल दे दिया था| उम्मींदवारों की दौड़ में शामिल नवीन गोयल, GL शर्मा, मुकेश पहलवान, उमेश अग्गरवाल, राव नरबीर, कांग्रेस छोड़ कर आये यश पाल बत्तरा सहित कई और नाम शामिल थे | पहली लिस्ट में गुरुग्राम की विधानससभा का नाम नहीं जारी किया था | इसमें पहल की दौड़ में राव नरबीर के नाम के साथ साथ GL शर्मा और उमेश अग्रवाल की उम्मीद जताई जा रही थी| जैसे ही दूसरी लिस्ट जारी हुई तो सभी अचंभित रह गए की राव नरबीर और अन्य की जगह सुधीर सिंगला को सीट का दावेदार बना कर मैदान में उतरा गया है | अब देखना है की सुधीर सिंगला बीजेपी की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पते है | इनके साथ कांटे की टक्कर में मोहित ग्रोवर जो की निर्दलीय गुरुग्राम विधानसभा के लिए अपना नामंकन  3 अक्टुबर को भरेंगे जो की सुधीर सिंगला को मात दे सकते है क्योकि इनके पिता मदन लाल ग्रोवर एक समाज सेवी है और अपने बेटे मोहित ग्रोवर को भी समाज सेवा में लगातार लगाए हुआ है, जोकि पहली बार चुनाव में अपना हाथ आजमा रहे है |

Distt. Gurugram Vidhansabha Partiyashi

कांग्रेस सकते में

BJP के लिस्ट जारी करने के बाद हुए घमासान को देखते हुए कांग्रेस सकते में है और पार्टी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है कि किस को टिकट का दावेदार बनाया जाये किस को नहीं | मोदी कि लहर को देखते हुए बहुत से नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए है जिसेसे कांग्रेस को पहले ही बहुत भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है | हरियाणा के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाए जाने पर भी बहुत से कार्यकर्ता ना खुश है इसलिए कांग्रेस के लिए उम्मीदवारों का चयन गले कि फांस बना हुआ है |

Congress Vs BJP
Congress Vs BJP Vidjhansabha Election

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here