भारत के उभरते युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने स्कॉटिश ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल वर्ग खिताब अपने नाम कर लिया है। पिछले तीन महीने में यह उनका चौथा खिताब है। विश्व नंबर-41 लक्ष्य ने टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय खिलाड़ी के तौर पर शुरुआत की थी। अपनी वरीयता केक साथ न्याय करते हुए उन्होंने फाइनल में ब्राजील के यगोर कोल्हो को कड़े मुकाबले में हराया। 56 मिनट तक चले इस मुकाबले में उन्होंने 18-21, 21-18, 21-19 से जीत हासिल की।
पहला गेम हारने के बाद की वापसी
फाइनल मुकाबले में लक्ष्य पहला गेम हारकर 1-0 से पीछे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद दूसरा और तीसरा गेम जीतकर उन्होंने खिताब अपने नाम कर लिया। जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लक्ष्य ट्वीट किया कि स्कॉटिश ओपन का खिताब जीत कर वह बेहद खुश हैं। अपने दोस्त यगोर कोल्हो के खिलाफ फाइनल मुकाबला काफी शानदार रहा। उनके साथ डेनमार्क में ट्रेनिंग करना शानदार रहा था। इससे पहले लक्ष्य ने सारलोरलक्स, नीदरलैंडस ओपन, बेल्जियम ओपन का खिताब जीता है। अब वह मंगलवार से शुरू हो रहे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। यह चैम्पियनशिप लखनऊ में खेली जाएगी।